December 9, 2023

भारी मात्रा में गांजा ले जाते युवक गिरफ्तार

झांसी। चिरगांव थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत भारी मात्रा में गांजा ले जा रहे युवक को गिरफ्तार कर लिया।चिरगांव थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी पाल के निर्देशन में पुलिस बल नीबी बॉर्डर पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी एक संदिग्ध युवक पुलिस को देख भागने लगा। पुलिस टीम ने उसका पीछा कर दबोच लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से बरामद थैले में से तीन किलो 940 ग्राम गांजा बरामद कर लिया। पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम दयाराम कुशवाह निवासी ग्राम निवि थाना चिरगांव बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर उसे जेल भेज दिया है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें

error: Content is protected !!