December 9, 2023

बॉडी शॉप व स्टोर मिलराइट की टीम ने जीत दर्ज की

झांसी।सी.एम.एल.आर. कारखाना की अन्तर शॉप वॉलीवाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन के मैच में स्टोर मिल राइट ने फर्निशिंग शॉप को 2 -0 से तथा दूसरा मैच में बॉडी शॉप ने पेंटिंग शॉप को 2-1 से हराया । रेफरी अभिषेक कुमार, जितेन्द्र कुमार, कुलदीप कुमार, सचिन कुमार , मनोज,राजेश गुप्ता ,पुष्पेन्द्र ,हरिकेश मीना रहे। संचालन अमित अनुराग रहे। इस अवसर पर कार्य प्रबंधक सतीश निरंजन ,खेलकूद अधिकारी सुजय यादव, सचिव अविनाश सिंह कुशवाहा , प्रवीण मिश्रा ,संजय कुमार , देवेंद्र कुशवाहा उपस्थित रहे ।दिनाँक 15 -03-23 को प्रितियोगता के दोनों सेमी फाइनल खेले जाएंगे। पहला बोगी शॉप व ई टी एल तथा दूसरा बॉडी शॉप व स्टोर मिल राइट के बीच खेला जाएगा ।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें

error: Content is protected !!