झांसी। थाना प्रेम नगर क्षेत्र अन्तर्गत बिजौली के राजगढ़ में 20 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली प्रातः काल जब परिजनों को घटना की जानकारी लगी तो परिवार में कोहराम मच गया मामले की सूचना पाकर बिजौली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मेडिकल कॉलेज भेज दिया।
बिजौली पुलिस चौकी प्रभारी दिलीप कुमार पाण्डेय ने बताया कि राजगढ़ के बीरु नगर में रहने वाले महावीर वाल्मीकि के 20 वर्षीय पुत्र मोहित ने पंखे से लटककर फांसी लगाने की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर मेडिकल कॉलेज भेज दिया है घटना के बारे में मृतक के परिजन कुछ भी नहीं बता सके सिर्फ इतना कहा कि बीती रात तक सब ठीक था वहीं पुलिस ने मृतक के दोस्तों से भी घटना की विस्तृत जानकारी चाही लेकिन कोई भी कुछ नहीं बता सका फिल्हाल युवा बेटा की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो आएगा उसी अनुसार कार्यवाही की जाएगी।


