Home उत्तर प्रदेश सपा के पूर्व विधायक की एक 1829438000 की संपत्ति कुर्क और कुख्यात...

सपा के पूर्व विधायक की एक 1829438000 की संपत्ति कुर्क और कुख्यात अपराधी गुलशन के कब्जे से 90 लाख की सरकारी जमीन जब्त

24
0

झांसी। योगी सरकार के निर्देशन में गैंगस्टर के तहत अपराधियों कि जा रही संपत्ति जब्ती कर्ण की कार्यवाही में जिला ओर पुलिस प्रशासन ने जहां पूर्व विधायक की 1829438000 की संपत्ति स्कूल कोलेज कुर्क कर लिए। वही गैंगस्टर के आरोपी कुख्यात अपराधी गुलशन यादव के कब्जे से सरकारी मशीनरी ने 90 लाख रुपए की सरकारी जमीन मुक्त कराते हुए अपने कब्जे में ले ली है।जानकारी के मुताबिक जिलाधिकारी रविंद्र कुमार व एसएसपी राजेश एस के निर्देशन में आज जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने जेल में बंद समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव की गैंगस्टर के तहत 14 वन की कार्यवाही करते हुए रामदयाल मेमोरियल सेवा संस्थान ग्राम बुधवली, टीकाराम यादव महाविद्यालय, मून इंटर नेशनल कॉलेज भुजौंद, वीरांगना रानी।लक्ष्मी बाई प्राइवेट आईटीआई भुजौंद, को कुर्क करते हुए अपने कब्जे में ले लिया। जिला प्रशासन ने बताया की यह पूर्व विधायक द्वारा अपराध से अर्जित की गई संपत्ति से बनाए गए थे और इसकी कीमत 1829438000 है। वही जिला प्रशासन ने आगरा जेल में बंद झांसी के सीपरी बाजार निवासी कुख्यात अपराधी गुलशन यादव द्वारा कब्जा की गई सरकारी जमीन 90 लाख कीमत को आज मुक्त कराकर अपने कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है माफिया गुलशन उर्फ गुलाब सिंह यादव ने दबंगई और दहशत की दम पर यह अवैध संपत्ति अर्जित की थी। जिसकी कीमत 90 लाख बताई गई है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here