झांसी। भगवंतपूरा में विश्वकर्मा सेवा संस्थान ट्रस्ट के तत्वाधान में विश्वकर्मा मंदिर में चल रही नव कुंडीय श्री राम महा यज्ञ, मूर्ति प्रतिष्ठा सोमवार को शुभ मूहर्त में भगवंतपुरा में विश्वकर्मा मंदिर मे सोमवार को श्री विश्वकर्मा धाम,भगवंतपुरा झांसी में श्री विश्वकर्मा भगवान जी, श्री शिव पार्वती परिवार, श्री राम दरबार, श्री राधा कृष्ण भगवान शिव परिवार और जगतजननी मां दुर्गा माता का सहित मूर्तियों की स्थापना यज्ञ कर्ता रामदास महाराज गोपाल दास महाराज,ओर कथा वाचक लाडली जी ने विधि विधान द्वारा प्रतिस्थापित कराई मूर्ति पूजन के बाद हवन किया गया,स्थापना के मुख्य यजमान परिक्षित अर्चना धर्मेंद्र शर्मा, यजमान किरण अनिल पांचाल रहे वही कथा वाचक ने भागवत कथा 8वे दिन कथा में सुदामा चरित्र के बारे बताया ,मौके पर दुर्गा प्रसाद पांचाल,जानकी प्रसाद विश्वकर्मा ,मुन्ना लाल विश्वकर्मा,सुनील शर्मा,शेखर शर्मा राजकुमार शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






