
झांसी। उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा 15 दिवसीय मण्डल स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी दिनांक 14. अक्टूबर से 28 अक्टूर 2024 तक मुक्ताकाशी मंच / राजागगांधर राव कला मंच मैदान झॉसी में लगने जा रही है। प्रदर्शनी में आधुनिक डिजाइन के खादी के वस्त्र विशेष छूट पर बिकेगें साथ ही साथ दरी, कालीन, गददे सलवार शूट, जूते चप्पल अचार, मुरब्बा आयुर्वेदिक औषधी, जडी-बूटी, ग्रामोद्योगीय सामान आदि बिकेगा।


जनपद के साथ- साथ प्रतापगढ, इटावा पश्चिम बंगाल, बिहार कानपूर बनारस सहारनपुर भदोही, की इकइयों अपने उत्पादो के साथ पधार रही है। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राम किशोर द्वारा अवगत कराया गया है कि ग्रामोद्योगी प्रदर्शनी का शुभारम्भ दिनांक 14 अक्टूबर 2024 को सायं 7.00 बजे रवि शर्मा विधायक सदर झॉसी के कर कमलो द्वारा किया जायेगा। उन्होंने सम्मानित समस्त झांसी वासियों से अनुरोध किया है कि प्रदर्शिनी के उद्घाटन समारोह में सम्मिलित होने के साथ ही खादी के वस्त्र एवं ग्रामोद्योगी उत्पाद की खरीददारी करते हुए लाभ उठायें।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






