Home आपकी न्यूज़ 125 साल पुराना विश्वासनीय ब्रांड गहना ज्वेलर्स अब झांसी में

125 साल पुराना विश्वासनीय ब्रांड गहना ज्वेलर्स अब झांसी में

23
0

झांसी। गहना ज्वेलर्स” एक ऐसा लोकप्रिय ब्रांड है जो 125 सालो से ग्राहको का मन जीतते आ रहा है। एवं अपनी इसी लोकप्रियता के चलते आज एक बड़ा ब्रांड बन चुका है, एवं 25,00000 से भी ज्यादा ग्राहको के साथ ग्वालियर मे अपार प्रसिद्धि के बाद गहना ज्वेलर्स अब “झाँसी जैसे बड़े शहर मे भव्य शोरूम के रूप में 6 अप्रेल को खुलने जा रहा है. इसकी खास बात यह होगी कि यह भव्य शोरूम होने के साथ साथ यहा आने वाले ग्राहको को खरीदारी के दौरान विश्व स्थरीय सेवाओं का अनुभव करने को मिलेंगा। चर्चा में रिजनल सेल्स मैनेजर कैलाश मेनरिया एवं संचालक अजय मंगल ने बताया झाँसी जैसे शहर मे हम अपनी सेवा दे यह हमारे लिए गौरव की बात है, इसलिए इस शोरूम के माध्यम से यही उद्देश्य हे की यहां की जनता को अनोखे अनुभव के साथ उन्हें उचित दाम मे शुद्ध सोने के पारंपरिक एवं आधुनिक कलाकृति के गहनों को उन तक पाहूचा पाए-आगे उन्होंने बताया की आज के यूथ की पसंद को ध्यान में रखते हुये आने वाले शादी के सीजन के चलते स्टोर में नए ट्रेण्ड के पारंपरिक गहनों को मॉर्डन कलाकृति के स्वर्ण आभूषनो को हमने लाने का प्रयास किया है. जिसमे विशेष कर पोलकी कुन्दन, डाइमण्ड एवं मध्यम रेंज के अनगिनत आकर्षक गहनों के नए कलेक्शन की विस्तृत श्रृंखला को स्टोर मे सजाया गया है। माना जा रहा है की गहना ज्वेलर्स झाँसी का सबसे बड़ा ज्वेलरी शोरूम होंगा. 50 कर्मचारियो की टीम के साथ भव्य शोरूम के रूप अपने कदम रखने जा रहा है अधिक जानकारी के लिए आप गहना ज्वेलर्स यस जी आर्केड, इलाहाबाद बैंक चौराहा, सिविल लाइन, झॉसी मे संपर्क कर सकते है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here