Home उत्तर प्रदेश धर्मनगरी ओरछा में होगा 11हजार कन्याओं का पूजन, विशाल भंडारा 11000 कन्याओं...

धर्मनगरी ओरछा में होगा 11हजार कन्याओं का पूजन, विशाल भंडारा 11000 कन्याओं को एक साथ कराया जाएगा भोजन

23
0

झाँसी। पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामराजा सरकार की नगरी ओरछा धाम में मिस झांसी वेलफेयर सोसायटी के तत्वाधान में समस्त भक्तगणों के सहयोग से विशाल कन्या भोज एवं भंडारे का आयोजन किया जा रहा है । यह कार्यक्रम आगामी 10 जून को कुंवर लाला हरदौल समाधि स्थल पर आयोजित किया जाएगा। जिसमें 11 हजार कन्याओं का पूजन करते हुए उन्हें भोजन कराया जाएगा। इसके साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। कुंवर लाला हरदौल समाधि पर मिस झांसी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा एक पत्रकार वार्ता आयोजित की गई। जिसमें सोसायटी की अध्यक्ष जयंती सिंह कुशवाहा ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 10 जून को हरदौल समाधि स्थल पर विशाल कन्या भोज का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें एक साथ 11 हजार कन्याओं का पूजन करते हुए उन्हें भोजन कराया जाएगा। इसके साथ ही दिन में भजन कीर्तन एवं अखंड गोट गायन किया जाएगा। यह कार्यक्रम सभी बुंदेलखंड वासियों के सहयोग से किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में भारीसंख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे। उन्होंने लोगों से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की। इस मौके पर संस्था की कोषाध्यक्ष मोहिनी कुशवाहा, उपाध्यक्ष राधा कुशवाहा, कविता कुशवाहा, विनीता राजपूत, रवीना, निशा, रोहिनी, रंजना, रोशनी, राखी, प्रियंका, करिश्मा, उदयराज राजपूत शिरनाम पाल, गुलाब राजपूत, भूमपाल, रामू ढकेरे, हाकिम पाल देशराज, प्रवीण, राकेश, प्रेमनारायण यादव, अशोक कुशवाहा, डॉ. मनोज शर्मा, समाजसेवी जगदीश सिंह कुशवाहा उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here