Home उत्तर प्रदेश कोछाभांवर में 11 दिवसीय श्रीमद देवी भागवत कथा एवम 129 नव चंडी...

कोछाभांवर में 11 दिवसीय श्रीमद देवी भागवत कथा एवम 129 नव चंडी महायग 1 जुलाई से

28
0

झांसी। कोछाभांवर में एक जुलाई से श्रीमद देवी भागवत कथा एवम 129 कुंडीय श्री राधा कृष्ण नव चंडी महायघ का ग्यारह दिवसीय आयोजन किया जा रहा है। जिसमे श्रीमद देवी नव दिवस भागवत कथा ज्ञानयाघ संत प्रवचन एवम रामलीला का आयोजन होगा।शनिवार को श्रीमद भागवत कथा के आयोजक एडवोकेट सुरेंद्र कुशवाह, जिला पंचायत सदस्य चंदन सिंह, मंगल सिंह, डॉक्टर महेंद्र सिंह, मानवेंद्र सिंह, अंकित कुशवाह ने जानकारी देते हुए बताया कि कोछा भांवर मरई माता मंदिर पर एक जुलाई से ग्यारह जुलाई तक श्रीमद देवी भागवत कथा, 129 कुण्डीय श्री राधाकृष्ण नव चंडी महायघ, श्रीमद देवी नव दिवस भागवत ज्ञान यज्ञ संत प्रवचन एवम रामलीला का मंचन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बनारस के जैतपुर नगर निवासी पंडित श्री आचार्य आनंद शास्त्री जी कथा वाचक, यज्ञाचार्य अनिल कृष्ण शास्त्री जी गुरसराय, यागिक विद्वान श्री रामनारायण शास्त्री जी द्वारा आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम एक जुलाई को गणेश पूजन एवम कलश यात्रा, दस जुलाई को पुनाहुति एवम हवन, ग्यारह जुलाई को विशाल भंडारा का आयोजन होगा। यज्ञ हवन सुबह सात बजे से दस बजे तक, संत प्रवचन दोपहर बारह बजे से दो बजे तक, कथा दोपहर दो बजे से हरी इच्छा तक, रामलीला रात्रि आठ बजे से रात्रि ग्यारह बजे तक होगी। मंदिर प्रबंधक चंद्रशेखर कुशवाह, कल्याण सिंह कुशवाह, गुलाब सिंह यादव ने सभी भक्तगणों से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक लोग उपस्थित होकर पुण्यलाभ प्राप्त करें।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here