झांसी। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत एवं नगरीय निकाय) गुलाब हुसैन ने सूचित किया है कि राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार जनपद झांसी में के विकास खण्ड बामौर, बंगरा, तथा चिरगांव में सदस्य ग्राम पंचायत, सदस्य क्षेत्र पंचायत तथा प्रधान ग्राम पंचायत का उप निर्वाचन दिनांक 04 अगस्त 2022 को सम्पन्न हो चुका है। सम्बन्धित विकास खण्ड मुख्यालय पर आज दिनांक 05 अगस्त 2022 को मतगणना सम्पन्न करायी गयी है। त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन की मतगणना के उपरान्त सर्विरोध एवं निर्विरोध हो चुके उम्मीरवारों का पदवार एवं विकास खण्ड वार परिणाम घोषित हो चुका है।सदस्य ग्राम पंचायत में विकास खण्ड चिरगांव की ग्राम पंचायत परगैना वार्ड संख्या 12 से कमलेशी देवी पत्नी जगदीश प्रसाद, विकास खण्ड बंगरा की ग्राम पंचायत सिलगुवां वार्ड संख्या 07 से पुष्पा देवी पत्नी खेमचन्द्र, विकास खण्ड बंगरा की सिलगुवां वार्ड संख्या 11 से चन्द्रप्रकाश पुत्र श्री अयोध्या, विकास खण्ड बंगरा की ग्राम पंचायत सिलगुवां वार्ड संख्या 12 से पुष्पेन्द्र कुमार पुत्र श्री अन्दीलाल आदि निर्विरोध निर्वाचित हुये।सदस्य क्षेत्र पंचायत में विकास खण्ड बामौर की ग्राम पंचायत वीरपुरा वार्ड संख्या 38 में धनपत पुत्र श्री भोलाराम निर्विरोध निर्वाचित हुये।प्रधान ग्राम पंचायत में विकास खण्ड बंगरा की ग्राम पंचायत बगरौनी से पार्वती पत्नी राजकुमार सर्विरोध निर्वाचित हुयी।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






