झांसी। भीषण गर्मी में पानी की सप्लाई नहीं मिलने से रक्सा क्षेत्र का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इसको लेकर ग्रामीणों में खासा आक्रोश देखा जा रहा है। पानी की समस्या को दूर कराने की मांग को लेकर दो युवक की पानी की टंकी पर चढ़ गए है। उनकी मांग है अगर पानी की समस्या आज दूर नहीं हुई तो यहीं से कूद कर आत्महत्या करेंगे। सुरक्षा को देखते हुए पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है। शनिवार को रक्सा क्षेत्र के ग्राम पंचायत में बनी पानी की टंकियों पर आज दोपहर दो युवक चढ़ गए। उनकी मांग है कि पानी की किल्लत से काफी समय से रक्सा वासी जूझ रहे है। लेकिन पानी की समस्या दूर नहीं कि का रही है। गांव के रहने वाले महेंद्र प्रताप ओर मनीष तिवारी पानी की टंकी पर चढ़ कर मांग कर रहे अगर आज पानी की समस्या दूर नहीं हुई ओर जल संस्थान ओर जल निगम के अधिकारी मौके पर नहीं आए तो वह आत्महत्या यही से कूद कर कर लेंगे। इधर घटना की सूचना मिलते ही रक्सा थाने का पुलिस बल ओर कई ग्रामीण मौके पर पहुंच गए है। पुलिस ओर ग्रामीण दोनों युवक को टंकी से नीचे उतरने के लिए मना रहे है।
रिपोर्ट- मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






