Home उत्तर प्रदेश महिला के गले से सोने की चैन लूटने वाला स्कूटी सवार चढ़ा...

महिला के गले से सोने की चैन लूटने वाला स्कूटी सवार चढ़ा पुलिस के हत्थे

42
0

झांसी। गत दिनों दिन दहाड़े वृद्ध महिला के गले पर झपट्टा मारकर सोने की चैन लूटने वाले आरोपी स्कूटी सवार को थाना सीपीओ बाजार पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सोने की चैन बरामद कर ली है।जानकारी के मुताबिक गत रोज आवास विकास आरोग्य सदन चौराहा निवासी निशा पांडे ने पुलिस को सूचना देते हुए बताया था कि वह बुधवार की दोपहर अपनी जेठानी के घर कुंडपाथा जा रही थी। जैसे वह पार्क के नजदीक पहुंची तभी एक लाल कलर की स्कूटी सवार युवक आया और झपट्टा मारकर इसके गले से सोने की चैन लूटकर भाग गया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। इस घटना को एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने गंभीरता से लेकर पुलिस को खुलासा करने के निर्देश दिए थे। एसएसपी के निर्देशन पर आरोपी लुटेरे की तलाश में लगी सीपरी बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्रा, कांस्टेबल धारा सिंह, पंकज जाट ने शिवपुरी रोड के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सोने की लूटी गई चैन बरामद कर घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद कर ली। पूछताछ में आरोपी युवक ने अपना नाम दीपांशु मिश्रा निवासी हिंगन कटरा नरिया बाजार झांसी बताया। बताया जा रहा है कि पकड़ा गया युवक भाजपा नेता का रिश्तेदार है। आरोपी को पकड़ने में पुलिस की सहायता में सीसीटीवी फुटेज का अहम योगदान रहा।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here