
झांसी। पड़ोखंडर सरकार के त्रिकालदर्शी दिव्य दरबार के दूसरे दिन भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। श्रीराम कथा ओर हनुमाना कथा के साथ दिव्य दरबार का शुभारंभ हुआ।
रक्सा में 15 नवंबर से शुरू हुए पण्डोखर सरकार के त्रिकालदर्शी दिव्य दरबार में आज दूसरे दिन सैंकड़ों की संख्या में भक्तजन पहुंचे। जहां दिव्य दरबार का शुभारंभ श्रीराम कथा ओर हनुमान कथा से शुरू हुआ। वहीं ग्राम प्रधान राजेंद्र राजपूत उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रजनी राजपूत, अधिवक्ता अनिकेत मिश्रा ने पण्डोखर सरकार के पीठाधीश की आरती कर उन्हें हार माला पहना कर उनका स्वागत किया। इसके बाद दिव्य दरबार में पण्डोखर सरकार पीठाधीश ने दरबार में उपस्थित लोगों की अर्जियां सुनी।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


