Home आपकी न्यूज़ ताबड़तोड़ चले अभियान के तहत 38 अभियुक्त गिरफ्तार, लाखो की नकदी बरामद,...

ताबड़तोड़ चले अभियान के तहत 38 अभियुक्त गिरफ्तार, लाखो की नकदी बरामद, एक हजार से अधिक के खिलाफ निरोधात्मक कार्यवाही

48
0

झांसी। अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर भानू भास्कर, पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र झांसी जोगेन्द्र कुमार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी शिवहरी मीना के कुशल निर्देशन में जनपद के समस्त थाना अंतर्गत माननीय चुनाव आयोग के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नैपाल सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर, विवेक त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में व समस्त क्षेत्राधिकारी गण के नेतृत्व में सर्किल थानांतर्गत पैदल मार्च कर आमजन को किसी के प्रलोभन में आये बिना एवं भय मुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु अपील कर जागरूक किया जा रहा है। महोदय के कुशल निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये गये विगत 24 घण्टे के अभियान में विभिन्न अपराधों में संलिप्त वांछित/ वारंटी अभियुक्त, आर्म्स एक्ट, आबकारी अधिनियम, अन्य निरोधात्मक कार्यवाही के तहत कुल 38 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से अवैध शराब, नगदी, अवैध असलहे आदि बरामद हुए है। यातायात नियमों, आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों एवं कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन न करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार चलानी कार्यवाही की गयी । इसके अतिरिक्त समस्त थाना क्षेत्रान्तर्गत अन्य निरोधात्मक कार्यवाहियां की गई है।

1⃣ ➡️ सघन चेकिंग के दौरान 3 लाख रुपये नगद कैश बरामद? आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में थाना रक्सा पुलिस एवं FST/SST टीम की संयुक्त चेकिंग के दौरान टोल प्लाजा रक्सा थाना रक्सा पर बने चेकिंग पॉइंट पर चेकिंग के दौरान वाहन संख्या GJ27K6272 कार की को चेक किया गया तो कार चालक सुनील कुमार निवासी ग्राम बघौरा उरई जिला जालौन से 3 लाख रु0 नगद बरामद हुए है । उपरोक्त वाहन चालक बरामद रुपयों के सम्बंध में कोई प्रपत्र नहीं दिखा सके एवं संतोषजनक जबाब नहीं दिया गया । बरामद नगदी को ट्रेजरी झाँसी में जमा कराया गया है।

2⃣➡️ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही-? आबकारी अधिनियम के तहत 8 अभियुक्तों के कब्जे से कुल 2120 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद हुये है। मौके के पर हजारों ली० लहन नष्ट किया गया।3⃣➡️ गुंडा अधिनियम व 110 जी के तहत कार्यवाही ? जनपदीय पुलिस द्वारा 10 लोगों के विरुद्ध 110 जी के तहत कार्यवाही की गई।?जनपदीय पुलिस द्वारा 01 लोगों के विरुद्ध 3 UP गुंडा अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।4⃣➡️ आर्म्स एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही ?आर्म्स एक्ट के तहत 2 अभियुक्तों के कब्जे से 01 अदद देशी तमंचे मय 02 अदद कारतूस व 01 चाकू नाजायज बरामद हुआ है।

5⃣➡️ अन्य निरोधात्मक कार्यवाही का विवरण-?जनपदीय पुलिस द्वारा निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 28 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।?जनपदीय पुलिस द्वारा 1234 लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की गई है ।6⃣➡️ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में कार्यवाही-?जनपदीय पुलिस द्वारा यातायात नियमों व आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले 112 वाहन चालकों के विरुद्ध नियमानुसार चलानी कार्यवाही करते हुए 141000/- रुपये सम्मन शुल्क राजकीय कोष में जमा कराया गया।? वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के दृष्टिगत कोविड प्रोटोकॉल के तहत मास्क धारण न करने वाले 28 लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 2800/- रु0 शुल्क वसूला गया।

रिपोर्ट-मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here