Home उत्तर प्रदेश ग्राम वासियों को गर्मी में राहत, अनुराग शर्मा ने बांटे पेयजल टैंकरसांसद...

ग्राम वासियों को गर्मी में राहत, अनुराग शर्मा ने बांटे पेयजल टैंकरसांसद निधि से निर्मित टैंकर पहुंचे बबीना विधानसभा के कई गांवों में

30
0

झांसी। आज ,भीषण गर्मी के प्रकोप को देखते हुए झाँसी संसदीय क्षेत्र के यशस्वी सांसद अनुराग शर्मा द्वारा पेयजल संकट से राहत दिलाने की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए अपनी सांसद निधि के माध्यम से बबीना विधानसभा की विभिन्न ग्राम पंचायतों को पेयजल टैंकर वितरित किए गए। इस वितरण कार्यक्रम का आयोजन सांसद अनुराग शर्मा द्वारा झाँसी स्थित अपने कैंप कार्यालय में किया गया। इस दौरान उन्होंने संबंधित ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों को आमंत्रित कर उनके माध्यम से टैंकरों का वितरण सुनिश्चित किया।यह विशेष पेयजल टैंकर वितरण कार्यक्रम ग्रामवासियों को राहत प्रदान करने हेतु शुरू किया गया है ताकि इस तीव्र गर्मी के मौसम में ग्रामीण क्षेत्रों तक शुद्ध और सुरक्षित पेयजल पहुंचाया जा सके। यह कदम सांसद अनुराग शर्मा की जनकल्याणकारी सोच और संसदीय क्षेत्र के प्रति उनकी गहन प्रतिबद्धता को दर्शाता है। जिन ग्राम पंचायतों को प्रथम चरण में टैंकर वितरित किए गए हैं उनमें बैदोरा, रक्सा, बुढपुरा, सिजवाहा, बमनुआं, सुल्तानपुरा, बेहटापालर, रूंद्र करारी, छपरा और हरपुरा प्रमुख रूप से शामिल हैं। इन सभी टैंकरों का निर्माण सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि (MP-LAD) के अंतर्गत किया गया है।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद अनुराग शर्मा ने कहा कि शुद्ध पेयजल की आपूर्ति भारतीय जनता पार्टी सरकार की प्राथमिकता है और इस दिशा में केंद्र सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्षों तक बुंदेलखंड क्षेत्र पेयजल संकट से पीड़ित रहा, परंतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जल जीवन मिशन जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं के माध्यम से आज प्रत्येक गांव और घर में शुद्ध जल की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि केवल पेयजल ही नहीं, बल्कि क्षेत्र में औद्योगिक और रक्षा क्षेत्र में विकास को लेकर भी उल्लेखनीय प्रगति हो रही है। बुंदेलखंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (बीड़ा) और डिफेंस कॉरिडोर जैसी परियोजनाएं संसदीय क्षेत्र के विकास की नई धारा को जन्म दे रही हैं।सांसद अनुराग शर्मा ने आगे कहा कि उनका उद्देश्य केवल तात्कालिक राहत प्रदान करना नहीं है, बल्कि वे संसदीय क्षेत्र के समग्र और स्थायी विकास के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह योजना कई चरणों में संचालित की जाएगी, और अन्य विधानसभाओं की ग्राम पंचायतों में भी इसी प्रकार से पेयजल टैंकरों का वितरण किया जाएगा। आज का यह कार्यक्रम इस दिशा में पहला कदम है और आगे इसे और अधिक विस्तार दिया जाएगा।इस अवसर पर क्षेत्र के अनेक गणमान्य जनप्रतिनिधियों और स्थानीय नेताओं की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में पूर्व एमएलसी श्याम सुंदर सिंह, बबीना विधानसभा के पूर्व विधायक कृष्णपाल सिंह राजपूत, विवेक राजपूत, जिला पंचायत सदस्य रुपेश नायक, मंडल अध्यक्ष बरुआसागर भारतीय शरण नायक, पूर्व मंडल अध्यक्ष बड़ागांव रामजी शरण राजपूत, मंडल महामंत्री चिरगांव सतीश राजपूत, अध्यक्ष सहकारी संस्था बड़ागांव सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रधानगण और बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का समापन सांसद अनुराग शर्मा के इस आश्वासन के साथ हुआ कि वे संसदीय क्षेत्र के नागरिकों की दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति और क्षेत्रीय विकास के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करते रहेंगे। यह आयोजन न केवल एक राहतकारी प्रयास है, बल्कि जनसेवा के प्रति सांसद की संवेदनशीलता और सक्रियता का जीवंत प्रमाण भी है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here