Home उत्तर प्रदेश गणेश शंकर विद्यार्थी कलम से क्रांति लाने वाले स्वतंत्रता सेनानी थे

गणेश शंकर विद्यार्थी कलम से क्रांति लाने वाले स्वतंत्रता सेनानी थे

36
0

झांसी। पत्रकार जगत के पुरोधा अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी जी की जयंती पर पत्रकारों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।रविवार को इलाईट चौराहे पर स्थित अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी पार्क में वरिष्ठ पत्रकार शीतल तिवारी, एस शिवहरे, सुल्तान आदि, झांसी मीडिया क्लब के अध्यक्ष मुकेश वर्मा, अतुल वर्मा, भूपेंद्र रायकवार, राहुल कोस्टा, कलाम कुरेशी ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार शीतल तिवारी ने गणेश शंकर विद्यार्थी जी के जीवन पर परिचय डालते हुए कहा कि गणेश शंकर विद्यार्थी कलम से क्रांति लाने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी थे। वहीं एस शिवहरे ने कहा कि गणेश शंकर विद्यार्थी जी पत्रकार के साथ समाज सेवी ओर स्वतंत्रता सेनानी थे। उन्होंने कानपुर की घटना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाचार बनाने के दौरान एक घायल अवस्था में पड़े व्यक्ति की जान बचाने के लिए वह उसे भीड़ से उठाकर अस्पताल ले गए थे जहां उसकी समय पर उपचार मिलने पर जान बच सकी थी। वहीं झांसी मीडिया क्लब अध्यक्ष मुकेश वर्मा ने कहा कि हम सब को गणेश शंकर विद्यार्थी जी के मार्गदर्शन में चलना चाहिए। आज की चुनौती भरी पत्रकारिता में गणेश शंकर विद्यार्थी जी के जीवन से कुछ सीख के लेकर कार्य करना चाहिए।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here