झांसी। उत्तर मध्य रेल का कलेक्शन का 70 लाख रुपया लेकर फरार हुआ कलेक्शन एजेंट अपने साथी सहित पुलिस की गिरफ्त में आ गया। कलेक्शन एजेंट ने भागने का प्रयास करते हुए पुलिस टीम पर फायर किया था। जिस पर आत्मरक्षा में नवाबाद थाना ओर स्वाट टीम ने फायरिंग की जिसके चलते पुलिस टीम की बंदूक से निकली एक गोली कलेक्शन एजेंट में पैर में जा लगी ओर वह घायल हो गया। सूचना पर एसपी सिटी सहित सीओ नगर ओर फोरेंसिक टीम पहुंची। घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए साक्ष्य एकत्रित कर घायल एजेंट को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।एसपी सिटी प्रीति सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 14अक्टूबर को cms इंफो लिमिटेड कम्पनी के मैनेजर ने थाना नवाबाद में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि उनका कलेक्शन एजेंट उत्तर मध्य रेलवे का पैसा कलेक्शन कर एस बी आई बैंक में जमा करने को ले जाकर गायब हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। इधर एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने मामले को गंभीरता से लेकर स्वाट टीम ओर नवाबाद पुलिस को घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए थे। एसएसपी के निर्देशन में घटना का खुलासा करने में लगी दोनों टीमों को आज तड़के जंगलों में एक बिना नंबर की चार पहिया गाड़ी पुलिस टीमों को देख भागने लगी। पुलिस टीम ने उन्हें रोकने के लिए पीछा किया तो गाड़ी सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी। पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में फायरिंग की जिसमें एक गोली अंशुल साहू निवासी नैनागढ़ नगरा के पैर में जा लगी ओर वह घायल हो गया। वहीं उसके साथी जीवन साहू निवासी कसाई बाबा मोहल्ला प्रेमनगर ने पुलिस के सामने समर्पण कर दिया। पूछताछ में अंशुल ने रेलवे के 70 लाख कलेक्शन के रुपए लेकर भागने की बात स्वीकार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से रुपए, तमंचा कारतूस ओर बिना नंबर की कार बरामद कर ली है। इधर घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस अधिकारी ओर जांच टीम ने कार्यवाही शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






